मुजफ्फरपुर ज़िले में सोमवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों का तांडव देखने को मिला । ज़िले के औराई थाना क्षेत्र के रामनगर चौक पर उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना दुकानदार मनोज राय को गोली मार दी । जानकारी के अनुसार दुकानदार मनोज राय अपनी दुकान खोलकर साफ-सफाई में लगा था उसी वक्त हथियार से लैस बाइक सवार अपराधी आ धमके।उन्हें देखकर दुकानदार ने भागने की कोशिश की जिसके बाद अपराधियों ने उसे खदेड़ कर गोली मार दी और बड़े आराम से भाग निकले । इसके बाद रामनगर चौक पर अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची औराई थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए मुज़फ़्फ़रपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया । औराई थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने किराना दुकानदार मनोज राय को गोली मारी है जिसे इलाज़ के लिए मुज़फ़्फ़रपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।फिलहाल जाँच -पड़ताल की जा रही है ।जल्द ही मामले का खुलासा होगा ।
Previous Articleनवजात शिशु की मौत,परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप।
Next Article गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 331 अंक लुढ़का
Related Posts
Add A Comment