कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक हैरान कर देते वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी के दो बच्चों को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। उसने इस घटना को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि वह बच्चों की शरारत से परेशान था। बच्चे उसके घर के दरवाजे के बाहर शोर करते थे और वह इस शोर से परेशान होता था। गुस्से में आकर उसने दोनों को नीचे फेंक दिया। एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है। मामला बड़ा बाजार इलाके का है। पुलिस ने बताया कि एनएस रोड के नंदराम मार्केट के पास एक सौ साल पुरानी चॉल है। यहां पर रहने वाला शिब कुमार गुप्ता और बुधाना शाह दोनों इस चॉल में किराए पर रहते हैं। पेशे से ट्रांसपोर्टर बुधाना के दो बच्चे डेढ़ साल का शिवम और सात साल का विशाल थे। शिब कुमार और बुधाना का बच्चों को लेकर कई बार झगड़ा होता था।

हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले शिब कुमार ने बताया कि उसने कई बार बच्चों को और उनके परिवार को कहा कि उसके दरवाजे के बाहर उन्हें न खेलने दें। बच्चे दरवाजे के बाहर शोर करते थे जिससे वह परेशान होता था। शिब कुमार और बुधाना के बीच झगड़े के दौरान शिब ने उसे चेतावनी भी दी थी कि अगर उसने बच्चों को नहीं रोका तो वह एक दिन उन्हें बालकनी से उठाकर नीचे फेंक देगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version