नई दिल्ली : कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मंगलवार की हुई बैठक में चीन से विवाद को लेकर राहुल गांधी ने एकबार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने बैठक में साफ कहा कि वह पीएम मोदी ने नहीं डरते हैं और उनपर लगातार निशाना साधता रहूंगा। राहुल ने साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं पर पीएम पर सीधे हमला करने से बचने का भी आरोप लगा दिया।
तो CWC मुझे चुप रहने को कह सकता है- राहुल
बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि बैठक पर्मानेंट इवायटी आरपीएन सिंह ने सलाह दी कि चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर कांग्रेस को पीएम मोदी की आलोचना करनी चाहिए लेकिन निजी हमले से बचना चाहिए। इसके बाद राहुल और कुछ अन्य नेता इसपर नाराज हुए और मामला पार्टी में ‘युवा बनाम पुराना’ बनता दिखा। नाराज राहुल ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी ने नहीं डरता हूं। वह मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। मैं उनकी आलोचना जारी रखूंगा। अगर किसी को इसमें दिक्कत है तो CWC मुझे चुप रहने के लिए कह सकती है।’
प्रियंका ने कहा- ज्यादातर कांग्रेस नेता मोदी-शाह पर हमला से बचते हैं
राहुल यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने इशारा किया कि कई सहयोगी पीएम मोदी पर सीधा हमला करने से बचते हैं। राहुल के इस बयान पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कुछ अन्य को छोड़कर ज्यादातर कांग्रेस नेता पीएम मोदी और अमित शाह पर सीधा हमले से बचते हैं।