New Delhi : दुनिया भर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं भारत में भी कोरोना महामारी ने बेहद गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है. अब देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया है. देश में शुक्रवार को कोरोना के 10,000 नए केस रिपोर्ट हुए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख से ज्यादा हो गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से संक्रमितों की तादाद बढ़कर 308993 हो गई है. इनमें से अब तक 154330 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी एक्टिव मामले 145779) हैं. इस महामारी से अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्थिति ये है कि अब देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 10 दिनों में ही संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया. जबकि इससे पहले 1 लाख से 2 लाख तक का आंकड़ा पार करने में 14 दिन का वक्त लगा था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version