नई दिल्ली । रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,035 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 414,878 हो गई है। कोरोनावायरस रिस्पास सेंटर की ओर से यह जानकारी सोमवार को दी गई।
इसके साथ ही मरनेवालों की संख्या बढ़कर 4,855 हो गई है और 175,877 लोग ठीक भी हो गए हैं। इनमें से 3,994 मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं।
मॉस्को जो देश में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है वहां पर पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,297 नए मामले दर्ज हुए हैं और यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 183,088 हो गई है।
रविवार तक 304,808 लोगों को मेडिकल ऑब्जरवेशन में रखा गया है। साथ ही देश में अब तक 10.9 मिलियन लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 61 लाख 52 हजार से अधिक हो गई है और मरनेवालों की संख्या 3 लाख 71 हजार से अधिक हो गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version