नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एकसचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 44.76 अंक और 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 33,463.16 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1.05 अंक और 0.011 फीसदी की गिरावट के साथ 9,880.10 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं, जबकि इंफोसिस, पावरग्रिड, टाटा स्टील, आरआईएल, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प और एसबीआई टॉप गेनर्स हैं। वहीं, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और कोटक बैंक टॉप लूजर्स हैं। इसके अलावा निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 6 लाल निशान में हैं, जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो और मेटल में कमजोरी है। हालांकि, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी के अलावा रियल्टी हरे निशान में दिख रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले सेंसेक्‍स 166.91 अंक नीचे और निफ्टी 37.3 अंक गिरावट के साथ खुला था, जबकि कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 97.30 अंक नीचे 33,507.92 पर और निफ्टी 32.85 अंक नीचे 9,881.15 पर बंद हुआ था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version