नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए शुभारंभ किया। इस योजना के माध्यम से कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान अपने राज्य लौटे लाखों प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। इस दौरान पांच राज्यों- बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे। इसके अलावा योजना से संबंध रखने वाले मंत्रालयों के केंद्रीय मंत्री भी इसमें शामिल हुए।
पीएम ने बिहार रेजीमेंट की तारीफ की
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख में हमारे वीरों ने जो बलिदान दिया, आज जब मैं बिहार के लोगों से बातकर रहा हूं तो ये कहना चाहूंगा कि ये पराक्रम बिहार रेजीमेंट का है। हर बिहारी को इसपर गर्व होना चाहिए। जिन लोगों ने बलिदान दिया है उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उनके परिजनों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ये देश आपके साथ है। देश सेना के साथ है।
पीएम मोदी ने बाहर से लौटे लोगों से की बात
खगड़िया जिले के डीएम आलोक रंजन घोष ने पीएम मोदी का स्वागत किया। बेलदौर प्रखंड के तेलिहर गांव के मुखिया अजय ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो अच्छी व्यवस्था की गई, उसके लिए मैं पीएम का धन्यवाद करता हूं। पीएम के पूछने पर मुखिया ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान करीब 475 लोग तेलिहर गांव लौटे, जिनके लिए सारी व्यवस्थाएं की गई। इसके लिए पीएम ने मुखिया को धन्यवाद किया।