नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 300.49 अंक और 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 34,281.19 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88.45 अंक और 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 10,117.55 पर कारोबार करते दिखा।

गौरतलब है कि पिछले छह दिन की तेजी खोकर कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स  128.84 अंक नीचे 33,980.70 पर और निफ्टी 32.45 पॉइंट नीचे 10,029.10 पर बंद हुआ था। हालांकि, एक दिन पहले दुनियाभर के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 11.93 अंक ऊपर 26,281.80 पर बंद हुआ था। लेकिन, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.69 फीसदी गिरावट के साथ 67.10 अंक नीचे 9,615.81 पर बंद हुआ था। इसी तरह चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.14 गिरावट के साथ 3.94 अंक नीचे 2,915.31 पर बंद हुआ था। वहीं, इटली, जर्मनी, फ्रांस के बाजार में भी गिरावट रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version