सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला। शुरुआती करोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 300.06 अंक और 0.86 फीसदी की उछाल के साथ 35,142.16 के स्तर पर और 93.75 अंक और 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 10,382.65 के स्तर पर ट्रेंड करता दिखा।
कारोबार के दौरान बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिल रही है। बैंक, आईटी और मेटल सहित सभी सेक्टर में खरीददारी है, जबकि इंडसइंड बैंक और इंफोसिस टॉप गेनर्स हैं। गौरतलब है कि इसके पहले लगातार दो दिन शेयर बाजार में गिरावट रही थी।
उल्लेखनीय है कि डाउ जोंस करीब 300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि अन्य अमेरिकी बाजारों में भी बढ़त रही। वहीं, प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है।