नई दिल्ली। लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पिछले कई दिनों से लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगी है और स्थिति पर स्पष्ट उत्तर मांग रही है। ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से देशवासियों को सच बताने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार चीनी सैनिकों के अतिक्रमण की बातों को नकारती रही है लेकिन अब जब लेह स्वायत्त परिषद में भाजपा नेता ने ही चीनी कब्जे की पुष्टि की है तो फिर मोदी सरकार को सच्चाई बतानी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि विपक्षी पार्टी के अंदेशे को झुठलाने वाली केंद्र सरकार को उसके अपने नेता ने ही सच का आईना दिखा दिया है। चीन की सीमा से लगे क्षेत्र चुशुल से निर्वाचित भाजपा नेता तथा लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के काउंसलर कोंचोक स्टेंजिन ने बीते दिन कहा है कि पैंगॉन्ग त्सो झील क्षेत्र में गालवान घाटी और फिंगर 4 तक हमारे क्षेत्र चीनी सैनिकों के कब्जे में हैं। उन्होंने कहा कि चीनी सैनिक “हमारे क्षेत्र में हैं” लेकिन उन्हें नहीं पता था कि घुसपैठ कितनी गहरी है।
सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय सरजमीं पर चीनी सैनिकों के बढ़ते कदम से सबसे ज्यादा समस्या स्थानीय लोगों को होगी। वैसे भी टकराव वाले स्थान से दो-तीन किमी की दूरी पर स्थित कई गांव के लोग इससे प्रभावित होंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि कोंचोक स्टेंजिन ने भी चिंता जताई है कि उनके बहुत से चरागाह वाले इलाके चीनियों के कब्जे में हैं और वो अन्य इलाकों को भी कब्जा लेते हैं तो जानवरों के चरने के कोई जगह नहीं बचेगी। ऐसे में उक्त स्थान के घुमंतू समुदाय की जीवनरेखा का क्या होगा और फिर उनके वहां रुकने की कोई वजह भी नहीं होगी। इसलिए जरूरी है कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री महोदय इस विषय पर गंभीरता से विचार करें और कोई ठोस कारगर कदम उठाए ताकि देश की भूमि और स्थानीय लोगों के जीवन दोनों की रक्षा हो सके।