रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टुपालु घाटी में सोमवार को एक टेलर का ब्रेक फेल हो गया। इस हादसे में छड़ लदा टेलर एक बड़े चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में टेलर पर सवार खलासी की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि रांची की ओर से आ रहे टेलर का अचानक घाटी में ब्रेक फेल हो गया। गड़के मोड़ के पास यह टेलर एक बड़े चट्टान से टकरा गया। इस टक्कर के बाद टेलर पर लदा छड़ केविन को तोड़ता हुआ बाहर निकल गया। इसी वजह से खलासी की मौत हो गई और चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। चालक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक है। पुलिस घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त टेलर का मलबा हटाने का प्रयास कर रही है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version