कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ वर्चुअल बैठक करने वाले हैं। यह जानकारी राज्य सचिवालय सूत्रों ने दी है। बताया गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है। इस दौरान हालात कितने सामान्य हुए, इसका क्या सकारात्मक अथवा नकारात्मक असर रहा और सरकारों को व्यवस्थाएं आदि करने में किस तरह की समस्याएं हो रही हैं, इसे लेकर बैठक होनी है। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों की जागरुकता, सरकारों की व्यवस्थाएं, जरूरी चीजों की उपलब्धता आदि को लेकर प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करने वाले हैं। 16 जून से यह बैठक होगी। पहले दिन दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और दूसरे दिन यानी 17 जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक होनी है। पश्चिम बंगाल कोरोनावायरस के साथ-साथ चक्रवात के दोहरी संकट से जूझ रहा है। इसीलिए खबर है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार से अतिरिक्त वित्तीय मदद के साथ-साथ ढांचागत सुविधाएं विकसित करने में भी सहायता मांग सकती है। केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि बंगाल को संकट से निपटने में हर तरह से मदद की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version