बांदा । जनपद के अतर्रा थाना अंतर्गत ग्राम पचोखर में स्थित अंबेडकर उद्यान में लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा कल क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी जिसे हटाकर आज नई मूर्ति लगाने का काम शुरू हो गया है।
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवींद्र तिवारी ने बताया कि नरैनी में एक मूर्तिकार ने किसी के ऑर्डर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तैयार कर रखी थी जो अपनी मूर्ति बेचने को तैयार हो गया। इसी मूर्ति को यहां लाकर स्थापित किया जा रहा है।
बताते चलें कि अतर्रा थाना क्षेत्र के गांव पचोखर के पास अंबेडकर उद्यान में स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वारा कल रात के समय सिर काटे जाने की खबर सुबह फैलते ही क्षेत्र में तनाव हो गया था। बसपा नोडल को-ऑर्डिनेटर मधुसूदन कुशवाहा, रामकिशोर वर्मा, जिलाध्यक्ष गुलाब वर्मा आदि के नेतृत्व पर सैकड़ों लोगों ने विरोध करते हुए भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ नई मूर्ति स्थापित कराने की मांग पर अड़ गए थे।तब उपजिलाधिकारी नरैनी वंदिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी रोहित यादव, इंस्पेक्टर रविंद्र तिवारी, तहसीलदार सुशील कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया था, इसके बाद लोग शान्त हो गये थे।