कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों को फिर से अपडेट किया जा रहा है। बुधवार को मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज को कोविड केयर सेंट के नए शासनादेश के बाद लेवल-2 हाॅस्पिटल में परिवर्तित कर दिया गया है। जबकि श्रीराम आयुर्वेदिक काॅलेज को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण गौतम ने बताया कि कोविड केयर सेंटर को लेकर नए शासनादेश के अनुसार मुलायम सिंह यादव मेडिकल काॅलेज अब लेवल 2 हॉस्पिटल में परिवर्तित हो गया है। इसके अंदर 320 बेड होंगे तथा यह पांच वेंटीलेटर से युक्त होगा। परतापुर बाईपास स्थित श्रीराम आयुर्वेदिक कॉलेज को कोविड केयर सेंटर चुना गया है। 16 जून से नई टीम श्रीराम आयुर्वेदिक कॉलेज में अपना स्थान ग्रहण करेगी। डॉक्टर महेश चंद्र पांचली स्थित लेवल-1 हाॅस्पिटल और श्रीराम आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं। श्रीराम आयुर्वेदिक कॉलेज में 100 बेड वाला हाॅस्पिटल है। 16 जून से सभी नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को यहां भर्ती किया जाएगा। डॉ. आरके सरोहा मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।