रांची। राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश के चुनाव अभिकर्ता विधायक विरंची नारायण ने चुनाव आयोग कार्यालय में यूपीए गठबंधन की ओर से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी है। इसके साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। उनके साथ शिकायत दर्ज कराने धनबाद विधायक राज सिन्हा भी गये थे। अपनी शिकायत में विरंची नारायण ने कहा है कि 17 जून को मुख्यमंत्री आवास में राज्यसभा चुनाव की दृष्टि से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत झामुमो कांग्रेस और राजद विधायकों की बैठक हुई। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है। इस बैठक के लिए सरकारी आवास और पैसे का उपयोग किया गया।
बैठक में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के साथ कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया गया। श्री नारायण ने चुनाव आयोग में ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत यूपीए गठबंधन के विधायकों पर कार्रवाई की मांग की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version