रविवार दोपहर को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने कमरे में आत्महत्या कर लीl इसके बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। अब मुंबई पुलिस इस पर जांच कर रही है और उनसे जुड़े लोगों के बयान ले रही हैl इसमें उनका परिवार, दोस्त, गर्लफ्रेंड और उनका स्टाफ शामिल है। सुशांत सिंह राजपूत के घर के कर्मचारियों से हाल ही में पूछताछ की गई थीं। पुलिस अधिकारियों को दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने से तीन दिन पहले सुशांत ने उनका सभी बकाया चुका दिया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने कुछ प्रोजेक्ट के बारे में मार्च में दो बार दिशा सलियन से बातचीत की। हालांकि उनकी आत्महत्या ने सुशांत को और डिप्रेशन में डाल दिया। पुलिस ने बताया,’हमारी जांच के अनुसार दिशा सलियन और सुशांत ने मार्च में दो बार व्हाट्सएप पर कुछ प्रोजेक्ट के बारे में बात की। उसके बाद दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुईl’