एक्ट्रेस वनिता विजयकुमार फिल्ममेकर पीटर पॉल संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। वनिता ने शादी चेन्नई में की है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में वनिता व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं पीटर पॉल ब्लैक पैंट कोट में नजर आ रहे हैं।
कोरोना वायरस के कारण शादी में केवल परिवार और करीबी शामिल थे। हालांकि तस्वीरों में वनिता और पीटर पॉल काफी अच्छे लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर  उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। वनिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की पहले ही घोषणा कर दी थी। साथ ही उन्होंने बताया कि पीटर और वो अच्छे दोस्त थे। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है, मेरी मदद की है।
बता दें, वनिता की यह तीसरी शादी है। शादी क्रिश्चिन रीति रिवाज से की गई थी। वनिता खास तौर पर तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं। साथ ही बिग बॉस तमिल सीजन 3 में भी नजर आई हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version