गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के कर्बला रोड शिव मंदिर गली में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आयुष कुमार (24) जग्गू डीजे के नाम से अपना साउंड सिस्टम चलाता था। परिजनों की माने तो वो दो दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था। गुरुवार की देर रात खाना खा कर वह छत पर सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह सीलिंग में रस्सी से लटका उसका शव मिला। आनन फानन में उसे उतारकर सदर अस्पताल ले गए, जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।