थाना एत्मादपुर क्षेत्र में आगरा-कानपुर हाईवे के छलेसर फ्लाईओवर पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर खड़े कैंटर में रोडवेज बस जा घुसी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। काफी मशक्कत के बाद शवों की शिनाख्त हो सकी।
इस हादसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने तथा घायलों को बेहतर चिकित्सा दिलाने के निर्देश भी दिए हैं।
हादसा उस समय हुआ, जब आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस कानपुर से आगरा की ओर आ रही थी। आगरा-कानपुर हाईवे के छलेसर फ्लाई ओवर पर तरबूज से भरा कैंटर खराब होने की वजह से खड़ा हुआ था। किसी कारण से बस चालक की निगाह कैंटर पर नहीं पड़ी और बस उसमें जा घुसी। बस में बैठी सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई। बस में सुरक्षित बचे लोग  किसी तरह बाहर निकले। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने बस के अंदर घायलों और मृतकों को सवारियों के सहयोग से बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार मौके पर ही चार लोगों की जान चली गई और 12 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को एम्बुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मृतकों की पहचान कर ली है।
मृतकों की हुई शिनाख्त
छलेसर स्थित नेशनल हाईवे 19 फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में मरने वाले यात्रियों की पहचान कर ली गई है। इनमें आगरा की शाहगंज निवासी 60 वर्षीय मनी, छगन की 65 वर्षीय पत्नी रेशम, राजस्थान के विप्रपुर निवासी मंडलेश्वर (28) और कानपुर के अनवरगंज निवासी नरेन्द्र सिंह चौहान (28) के रुप में हुई है। जबकि 12 लोग घायल हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version