दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने रेसलर सागर धनखड़ की हत्या मामले में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार और साथी अजय की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है। आज सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट ने पिछले 11 जून को सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत आज तक के लिए बढ़ाई थी। पिछले 2 जून को कोर्ट ने सुशील कुमार को 11 जून की न्यायिक हिरासत में भेजा था । 2 जून को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की हिरासत की मांग को खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। पिछले 9 जून को कोर्ट ने सुशील कुमार की जेल में विशेष भोजन और सप्लीमेंट देने की मांग को खारिज कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले 23 मई को सुबह दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को मुंडका से गिरफ्तार किया था। रोहिणी कोर्ट ने पिछले 15 मई को सुशील पहलवान समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।