‘बिग बॉस 3’ के कंटेस्टेंट रह चुके अभिनेता व प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर जमकर निशाना साध रहे हैं और इसकी वजह से वह चर्चा में हैं। सलमान खान और मीका सिंह के बाद अब केआरके ने बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है। केआरके ने कंगना रनौत की फिल्मों को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा-‘मैं 100 फीसदी गारंटी के साथ कह सकता हूं कि भविष्य में कंगना रनौत की कोई भी फिल्म हिट नहीं होगी। उनकी अगली फिल्में इंदिरा गांधी, कश्मीरी पंडितों और अयोध्या राम मंदिर पर हैं। मतलब वे अब फिल्ममेकर नहीं हैं। वे सिर्फ नफरत फैलाना चाहती हैं। 90 फीसदी इंडियंस यह पसंद नहीं करते। लोग शांति चाहते हैं!’
कआरके नेअगले ट्वीट में लिखा-‘मैं कंगना रनौत से कहना चाहता हूं कि दीदी प्लीज नफरत की सौदागर मत बनिए। आप अच्छी अभिनेत्री हैं। इसलिए आपको अपनी दो हिट फिल्मों ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल करना चाहिए। तभी लोग आपकी फिल्में देखेंगे। इस बीच अगर आप पॉलिटिशियन बनना चाहती हैं तो फिर फिल्ममेकिंग छोड़ दीजिए और फुलटाइम राजनेता बन जाइए!’
केआरके यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा-‘ अब मीडिया कह रही है कि मैं कंगना रनौत की फिल्मों को फ्लॉप करने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन यह सही नहीं है। मैं बस यह कह रहा हूं कि जब उसी विषय पर फिल्म बन चुकी है और डिजास्टर साबित हो चुकी है तो वे क्यों उस पर फिर से फिल्म बना रही हैं। उन्हें अगली फिल्म के लिए बेहतर विषय चुनने चाहिए!’
केआरके अपने इन ट्वीट्स की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उनके ये ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।