देश में कोविशिल्ड की दो डोज के बीच अंतराल बढ़ाने के फैसले पर सफाई देते हुए बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित बताया है।
टीकाकरण को लेकर गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआइ) के अध्यक्ष एनके अरोड़ा ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन कोविशिल्ड की दो डोज के बीच अंतराल बढ़ाने का फैसला वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर पारदर्शी तरीके से लिया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अरोड़ा ने कहा कि अंतराल बढ़ाने के मुद्दे पर समूह के सदस्यों के बीच किसी तरह की दोराय नहीं थी। कोविशिल्ड वैक्सीन के अंतराल को बढ़ाकर 8-12 हफ्ते करने का सुझाव किया। जैसा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी सलाह दी है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version