जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो धमाके हुए हैं। इन धमाकों के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि आखिर यह धमाके किसने किए? किस तरह से हाई सिक्योरिटी जोन में धमाके को अंजाम दिया गया? इस बीच न्यूज़ एजेंसी एएनआई सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर दी है। न्यूज़ एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर विस्फोट करने के लिए दो ड्रोन इस्तेमाल किए गए। जिस ड्रोन से धमाका किया गया है उसका संभावित लक्ष्य फैलाव क्षेत्र में खड़ा विमान था। हालांकि इसे लेकर भारतीय वायुसेना की ओर से अब तक को आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।