जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में बुधवार को आतंकियों ने भाजपा नेता राकेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में एक महिला भी घायल हुई है। उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि त्राल के म्युनिसिपल काउंसलर राकेश पंडित की तीन अज्ञात आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। काउंसलर को 2 पीएसओ और श्रीनगर में सुरक्षित होटल सुविधा दी गई थी, लेकिन काउंसलर बिना पीएसओ के ही त्राल गए थे।