जम्मू में एयर फोर्स बेस पर ड्रोन के जरिये गिराए गए विस्फोटक के बाद सैन्य ठिकानों के ऊपर ड्रोन के दिखने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। आज सुबह तड़के जम्मू के कालूचक और कुंजवनी में दो ड्रोने देखे गए हैं। जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बल और ज्यादा सतर्क हो गए हैं। हालांकि, अभी तक इस घटना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 27 जून की रात को जम्मू में एयर फोर्स बेस पर ड्रोन हमला किया गया था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि यह एक आतंकी हमला था। जो ड्रोन के जरिए आईईडी से किया गया। ड्रोन पर आईईडी बम के तौर पर इस्तेमाल किया गया। हमें घटना स्थल से कई सामान बरामद हुए हैं। इसके टुकड़े बरामद हुए हैं। उन्होंने साफ कहा कि आतंकवादी एक बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे। आतंकवादियों ने भीड़ में धमाके की भी साजिश रची थी। लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। इस हमले में 2 जवान भी घायल हो गए थे। बता दें कि जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच मंगलवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने संभाल ली है।