नई दिल्ली। Vodafone Idea ने अभी हाल ही में 447 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को 60 दिन की वैलिडिटी के साथ 50GB डेटा वो भी बिना किसी डेली लिमिट के दिया जा रहा है। वहीं, अब VI कंपनी ने 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपग्रेड कर दिया है। टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट में इस प्लान के बारे में खुलासा किया गया है। अब 199 रुपये वाले प्लान में ज्यादा डेटा और वैलिडिटी की सुविधा मिलेगी।

Vodafone 199 Plan Detail

वोडफोन कंपनी 199 रुपये वाले प्लान के साथ 24 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही रोजाना 100SMS भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अगर कॉलिंग की बात करें तो सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल के साथ ही ग्राहकों को Vi Movies & TV Basic का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है।

हालांकि,अगर नए बेनिफिट्स की बात करें तो अब ग्राहकों को इस प्लान में 24 दिन की जगह 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, ग्राहक अब प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। वोडाफोन के ये नए प्लान चुनिंदा यूजर्स और रीजन के लिए होंगे, क्योंकि Vi के ऐप और वेबसाइट पर 199 रुपये वाले प्लान में पुराने बेनिफिट ही दिख रहे हैं।

अगर Reliance Jio के 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीवी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही हर रोज 100 SMS मुफ्त में ऑफर किये जा रहे हैं। रोजाना मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version