अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी ने आज शुरुआती कारोबार में रुपये को डॉलर की तुलना में पांच पैसा कमजोर कर दिया। कल रुपया डॉलर की तुलना में तीन पैसे की कमजोरी के साथ 74.23 के स्तर पर बंद हुआ था।
इसके पहले आज कारोबार की शुरुआत में रुपया दो पैसे की कमजोरी के साथ खुला था, लेकिन डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल में आई उछाल ने रुपये पर दबाव बना दिया। जिसके कारण रुपया कुछ ही देर में पांच पैसा लुढ़कर 74.28 के स्तर पर आ गया। माना जा रहा है कि अगर कच्चे तेल की कीमत का दबाव बना रहा तो रुपये में आज और भी गिरावट आ सकती है।