-सोमेश को विजयी बनायें, गुरुजी और रामदास बाबू को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी
घाटशिला। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जंगल से एक बूढ़ा शेर भागकर घाटशिला की ओर आ गया है। उसे रोकने-मारने के लिए मतदाता अपना तीर-धनुष तैयार रखें। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी आरोप लगाते हैं कि राज्य में लूट-खसोट हो रहा है। आप सभी जानते हैं कि झामुमो माटी की पार्टी है। यहां की जनता और खनिज-सम्पदा की रक्षा झामुमो ही कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष पूंजीपतियों कि पार्टी है। पैसे के बल पर प्रलोभन देकर वोट हासिल करना चाहेगी। मतदाताओं को सतर्क रहने कि जरुरत है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को घाटशिला में झामुमो प्रत्याशी के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद रहे।
दर्जनों मुख्यमंत्री पर हम अकेले भारी:
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए एक दर्जन मुख्यमंत्री को घाटशिला में उतारा गया है। विपक्ष के दर्जनों मुख्यमंत्री पर हम अकेले ही भारी पड़ेंगे। क्योंकि झारखंड के मुख्यमंत्री हम नहीं हैं, बल्कि राज्य की तमाम जनता है। मुख्यमंत्री की कुर्सी भीख में नहीं मिली है। इसके लिए पार्टी ने लड़ाई लड़ी है।
यह खुशी का उपचुनाव नहीं है:
हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला का यह उपचुनाव खुशी का नहीं है। बल्कि कर्मठ एवं क्षेत्र के विकास के लिए इमानदारी से काम करने वाले रामदास बाबूके आसामयिक निधन से यह स्थिति बनी है। घाटशिला के मतदाता सोमेश को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजें। स्व. दिशोम गुरु और स्व. रामदास सोरेन को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
स्व. रामदास सोरेन को किया याद:
मुख्यमंत्री ने मंच से पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के अस्पताल में उन्हें देखने पहुंचे तो ऐसा लगा जैसे वो अभी उठकर उनसे बात करना शुरू कर देंगे। हालांकि इश्वर को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बड़े-बुजुर्ग अपने बच्चों को अपनी परंपरा और विरासत के बारे में बताते-सिखाते हैं, उसी तरह से हम सब मिलकर सोमेश को रामदास बाबू की विरासत संभालने के लिए तैयार कर रहें हैं। आप सभी को साथ आना है।