भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या कम हो रही है. दूसरी लहर के दौरान 7 मई को पीक के बाद नए केस लगातार घट रहे हैं और एक्टिव केस को लोड भी कम हो रहा है. देश में एक्टिव केस (इलाज करा रहे लोग) की संख्या 17,93,645 है, जो कुल मामलों का 6.34 फीसदी है. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 10 दिनों से 10 फीसदी से नीचे रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 8.21 फीसदी है. हालांकि संक्रमण से मौत के मामले अब भी 3,000 से अधिक दर्ज हो रहे हैं. बुधवार को तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 25,317, उसके बाद केरल में 19,661, कर्नाटक में 16,387, महाराष्ट्र में 15,169 और आंध्र प्रदेश में 12,768 नए केस सामने आए. केरल में बुधवार को रिकॉर्ड 213 नई मौतें रिपोर्ट हुई. वहीं देश में अब तक 22 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 4.51 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है. वहीं 18-44 साल के 2.25 करोड़ लोगों क पहली डोज और करीब 60,000 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है.
देश में 22 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई, 18-44 साल के 2.25 करोड़ लोगों को लगी पहली डोज
Previous Articleघाटी के युवकों की आतंकी संगठनों में भर्ती रोके सेना: नरवणे
Next Article विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ का ट्रेलर रिलीज