सेंट्रम फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से स्मॉल फाइनेंस बैंक शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। हालांकि रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है की आवेदनकर्ता सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने पर तभी विचार किया जाएगा, जब सभी जरूरी शर्तें पूरी कर ली जाएंगी।
सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को स्मॉल फाइनेंस बैंक शुरू करने का लाइसेंस मिल जाने पर वो परेशानियों में फंसे पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) का टेकओवर कर सकेगी। इस बीच पीएमसी बैंक के रिजॉल्यूशन प्रक्रिया की भी शुरुआत कर दी गई है। ऐसा करने से बैंक के खाताधारकों को राहत मिल सकेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक में मार्च के महीने में स्पष्ट किया था कि पीएमसी बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से इसके रिजॉल्यूशन की प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। आरबीआई ने उसी समय इस बात के भी संकेत दिए थे कि पीएमसी बैंक को टेकओवर करने के लिए कुछ निवेशकों की ओर से प्रस्ताव मिले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक की स्थिति बिगड़ने के बाद 2 साल पहले बैंक के बोर्ड को हटाकर एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति कर दी थी।
पिछले साल मार्च तक बैंक के पास कुल 10,727.12 करोड़ रुपये का डिपॉजिट था, जबकि उसने कुल 4,472.78 करोड़ रुपये का एडवांस जारी किया हुआ था। बैंक की गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 3,518.89 करोड रुपये थी। जानकारों के मुताबिक अगर सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस बैंक का को टेकओवर कर लेती है, तो इस बैंक के दिन फिरने की उम्मीद बन जाएगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version