बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से फैंस के साथ साझा करते हैं। इस बार भी बिग बी ने अपनी एक फिल्म के सेट का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। दरअसल, उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है , जिसमें वह ब्लू कलर की पैंट और व्हाइट कलर की शर्ट पहने हुए हैं और उनकी शर्ट में गांठ लगी हुई है। अमिताभ की यह तस्वीर  ‘साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवार’  की शूटिंग के दौरान की है। अमिताभ ने इस फिल्म में पहनी शर्ट और उसमें बंधी गांठ के पीछे की कहानी फैंस को बताई है। उन्होंने बताया, ‘वो भी क्या दिन हुआ करते थे मेरे दोस्त और गांठ वाली शर्ट। इसकी एक कहानी है, शूट का पहला दिन, शॉट रेडी, कैमरा रोल होने के लिए तैयार और पता चलता है कि शर्ट काफी लंबी बन गई है। इतनी लंबी कि घुटनों के नीचे पहुंच रही थी। डायरेक्टर शर्ट को रिप्लेस करने का इंतजार नहीं कर सकते थे, इसलिए गांठ लगा दी गई।’
अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुके बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का वर्कहोलिक मैन कहा जाता है। लगभग पांच दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन अब भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इस उम्र में वह काफी एनर्जेटिक हैं और अच्छे -अच्छे यंगस्टर को भी कड़ी टक्कर देते हैं। अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्मों की बात करें तो उनकी कई फिल्में कतार में हैं, जिनमें चेहरे, झुण्ड, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, गुडबाय, मेडे आदि शामिल हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version