फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर भारत के महान एथलीट  मिल्खा सिंह का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने  चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली। पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुके भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के निधन से सिर्फ खेल जगत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी शोक की लहर है। मिल्खा सिंह के निधन पर मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये नम आँखों से श्रंद्धाजलि दी है।  मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक्टर शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘फ्लाइंग सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी मौजूदगी हमेशा हमारे साथ रहेगी। मेरी और लाखों लोगों की प्रेरणा रहें मिल्खा सिंह की आत्मा को शांति मिले।’

अक्षय कुमार ने लिखा, ‘ये सुनकर बहुत दुख हुआ। ऐसा किरदार जिसे स्क्रीन पर न फिल्माने के लिए मुझे हमेशा दुख रहेगा। फ्लाइंग सिख ओम शांति।’

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘अपने आपको मिल्खा सिंह समझता है क्या? जब कोई शख़्सियत एक मुहावरा बन जाए तो वो उनकी महानता का प्रतीक बन जाता है। मुझे एक दो बार मिल्खा सिंह जी से मिलने का सौभाग्य मिला था। बहुत कम लोगो में ऐसी उदारता देखने को मिलती है। वे हर आयु के लिए प्रेरणा का प्रतीक थे और रहेंगे। ओम शांति!’

 प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपकी गर्मजोशी और मेहमाननवाजी ने हमारी पहली मुलाकात को काफी यादगार बना दिया था। आपका व्यक्तित्व हम सबको प्रेरणा देता है। मैं खुद आपसे मिलकर काफी प्रभावित हुई थी। आपने देश को आगे बढ़ने में अहम योगदान दिया है। ओम शांति मिल्खा जी…। मैं आपके परिवार के लिए दुआ कर रही हूं। मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को ढे़र सारा प्यार!’

रवीना टंडन ने मिल्खा सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘मुझे आपसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। यह मुलाकात हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। हम सभी के दिलों में आपकी एक खास जगह रहेगी। जब भी आपकी प्रेरणा की जरूरत पड़ेगी, ‘भाग मिल्खा भाग’ हमारे कानों में गूंजेगा!’
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version