भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया।
नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अवधारणा लेकर भारत की एकता-अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित करने वाले जनसंघ के संस्थापक महान राष्ट्रभक्त श्रद्धेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन!”
भाजपा ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि।”
पार्टी ने नड्डा का एक आलेख भी ट्विटर पर साझा किया है। इसमें नड्डा ने लिखा है कि आजादी के बाद से यदि किसी एक व्यक्ति का नाम आता है जिसने राष्ट्रवाद के विचार को बढ़ावा दिया, जिसने राष्ट्रीय एकता के लिए संघर्ष किया और जिसने एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के बीज बोए, वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी का है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version