प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि हम सब ने एक महान खिलाड़ी को खो दिया है, जिनके प्रेरक व्यक्तित्व ने लाखों लोगों को अपना प्रिय बना लिया था। उनके निधन से आहत हूं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार मध्य रात्रि को ट्विट कर कहा, “हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया है, जो अनगिनत भारतीयों के दिलों में एक विशेष स्थान रखते थे।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा है कि वे अपने प्रेरक व्यक्तित्व से लाखों लोगों के प्रिय बने हुये थे। मैं उनके निधन से आहत हूं।