अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी ने आज रुपये की कीमत पर भी असर डाला। अंतरराष्ट्रीय दबाव और डॉलर की मांग तेज होने के कारण आज रुपया ने डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। रुपया आज प्रति डॉलर 74.28 के स्तर पर खुला। जबकि कल रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 74.19 के स्तर पर बंद हुआ था।
पहले सत्र के कारोबार में अभी तक रुपये की कीमत में 2 पैसे का सुधार हुआ है। जिसके कारण डॉलर के मुकाबले रुपया 74.26 के स्तर पर आ गया है। हालांकि इस स्तर पर भी रुपये की कीमत में कल के मुकाबले 7 पैसे की कमजोरी बनी हुई है।
इस बाच भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा सोमवार से ही लगातार की जा रही बिकवाली के कारण डॉलर की मांग में तेजी की आशंका बन गई है। जिसकी वजह से आज का कारोबार बंद होते वक्त तक रुपया में और कमजोरी आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version