सलमान खान (Salman Khan) और क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) का मनमुटाव अब किसी से छिपा नहीं है। मानहानि के केस के बाद केआरके आए दिन सलमान खान पर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं अब इन दोनों के झगड़े में बॉलीवुड के चीची यानी गोविंदा (Govinda) को भी घसीटा गया है। जिसपर एक्टर ने जमकर गुस्सा जाहिर किया है।

दरअसल, कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan Tweet about Govinda) ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने गोविंदा को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही कहा कि वह उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे। केआरके ने ये ट्वीट अपने और सलमान खान के विवाद के बीच किया। जिसे देख फैंस दंग रह गए। वहीं, जब इसकी खबर खुद गोविंदा को मिली है, तो वो हैरान रह गए हैं। साथ ही कमाल राशिद खान की क्लास भी लगा दी है।

केआरके से सालों से नहीं संपर्क

गोविंदा ने इस पूरे मसले और केआरके के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है,’मैंने कुछ रिपोर्ट्स में पढ़ा है कि मैंने केआरके को समर्थन दिया है। हालांकि, मैं बताना चाहता हूं कि मैं सालों से कमाल राशिद खान के संपर्क तक में नहीं हूं। ना तो हम मीटिंग मे कभी मिली। ना मैंने कभी उसे कॉल या मैसेज किया। हां, ये जरूर हो सकता है कि कमाल ने गोविंदा नाम के किसी और शख्स को टैग किया हो। खुद को नंबर 1 क्रिटिक मानने वाले केआरके तो मुझे और मेरी फिल्मों को लेकर भी बहुत कुछ बुरा बोल चुके हैं।’

सलमान केआरके विवाद का असल मुद्दा नहीं पता

गोविंदा ने आगे कहा कि,’मुझे तो अबतक ये भी नहीं मालूम हो सका है कि केआरके और सलमान खान के बीच किस बात को लेकर पंगा हो रहा है और अब इसमें मुझे ही घसीटा जा रहा है। ऐसी ही कोशिश एक और फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने की थी, जिन्होंने कार्तिक आर्यन के जरिए कुछ फिल्में खोने के मामले में मेरा नाम घसीटा था। मुझे लगता है कि कोरोना काल के बीच इन दोनों मामलों को भुना कर एजेंडा बनाने की कोशिश की जा रही है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version