झारखंड विधानसभा की सभी 20 समितियों को अगले एक साल तक विस्तारित करते हुए पुनर्गठित किया गया है। उपचुनावों के बाद निर्वाचित हुए विधायकों को भी विभिन्न समितियों में जगह दी गयी है। दुमका के विधायक बसंत सोरेन सरकारी उपक्रम समिति और बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह युवा एवं पर्यटन समिति के सदस्य बनाये गये हैं। मधुपुर उपचुनाव में विजयी हफीजुल हसन विधायक बनने से पहले से ही राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। अधिसूचना जारी कर दी गयी है। दूसरी ओर कुछ विधायकों ने समितियों में शामिल होकर जनकल्याणकारी कार्यों में भूमिका निभाने के लिए अवसर देने का आग्रह किया था। इस कारण भाजपा की विधायक नीरा यादव को महिला बाल विकास समिति और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद को निवेदन समिति का सदस्य बनाया गया है।
झारखंड विधानसभा की 20 समितियां पुनर्गठित-बसंत सोरेन और अनूप सिंह को मिली जगह
Previous Articleरिम्स से 125 नर्सों को बेरोजगार करने की तैयारी, हंगामा
Next Article झारखंड के 40 लाख बच्चों को घर पर मिलेगी किताब
Related Posts
Add A Comment