10वीं कक्षा तक के बच्चों को होगी सहूलियत
आपदा प्रबंधन विभाग ने दी होम डिलीवरी की अनुमति
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य सरकार ने पहली से आठवीं तक के लगभग 27 लाख बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट कर दिया है। इसके अलावा नौवीं और 11वीं के आठ लाख बच्चों को भी प्रमोट किया गया है। अब राज्य सरकार ने पहली से 10वीं तक के बच्चों के लिए एक और सहूलियत का एलान किया है। इसके तहत उन्हें किताबें उनके घर तक पहुंचायी जायेंगी। इन बच्चों को सत्र 2021-22 की किताबों की होम डिलीवरी होगी। इससे करीब 40 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। स्कूली शिक्षा विभाग को गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग से इसकी अनुमति मिल गयी है। बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए उन्हें मुफ्त किताब मुहैया करायी जायेगी।
प्रखंडों तक पहुंच गयी हैं किताबें
किताब बांटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी थी, लेकिन अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर आ जाने के कारण यह काम रुक गया था। गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मिलने के बाद इसे दोबारा से शुरू कर दिया जायेगा।
किताबें बंटवाना शिक्षा परियोजना की जिम्मेदारी
किताब छपवाने से लेकर उसे जिला तक पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक की होती है। जिले से प्रखंड तक किताब जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में पहुंचती है। वहां से स्कूल आ जाने के बाद स्कूल प्रबंधन समिति से मश्विरा के बाद इसे बच्चों तक पहुंचाया जाता है।