आजाद सिपाही
लड़की की मां ने कहा- पुलिस जल्द से जल्द उनकी बेटी की ढूंढ़ दे।
सहरसा की मां अपनी बेटी की बरामदगी के दर-दर भटक रही है। परिवार वाले थाना से लेकर DIG कार्यालय का दरवाजा खटखटा चुके हैं लेकिन अबतक पुलिस उनकी बेटी को नहीं ढूंढ़ पाई। 18 जून को सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत से एक 12 साल की लड़की का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। वह नाश्ता पहुंचाने दुकान जा रही थी, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अब तक लड़की घर नहीं लौटी है। अंत में थक हारकर लड़की के घरवाले शुक्रवार को DIG ऑफिस पहुंच कर बेटी की बरामदगी का गुहार लगाई। DIG प्रणव कुमार प्रवीण ने परिजनों को लड़की की जल्द से जल्द सकुशल बरामदगी का निर्देश दिया।

SDPO संतोष कुमार ने बताया कि 18 जून 12 साल की लड़की से अपहरण की शिकायत मिली थी। इस मामले में रौता खेम पंचायत के परसाहा निवासी गुड्डू कुमार समेत 3 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस गुड्‌डू के मामा को इस मामले में जेल भी भेज दिया गया है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। गुड्‌डू कुमार की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version