नई दिल्ली। दिल्ली एम्स में सोमवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह आग इमरजेंसी वार्ड के पास ग्राउंड फ्लोर के स्टोर रूम में लगी। एम्स सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग सुबह पांच बजे लगी। उसके बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। जो मरीज इमरजेंसी के अंदर थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
आग लगने के बाद जिन मरीजों को दवा की तत्काल जरूरत थी, उनका इलाज डॉक्टरों ने बाहर ही किया। गंभीर मरीजों को सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट करने की व्यवस्था की गई।
दक्षिणी दि्लली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि सभी मरीजों को प्रभावित क्षेत्र से समय पर बाहर निकाल लिया गया। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ठाकुर ने कहा कि आग कैसे लगी, इस विषय पर जांच की जा रही है। फिलहाल किसी तरह के जन- हानि की कोई सूचना नहीं है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version