मलवा हटाने का काम जारी 
मुंबई। बांद्रा इलाके में स्थित बेहरामपाड़ा में सोमवार को तडक़े  रझाक चाल नामक चारमंजिली इमारत गिर गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए । घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने 11 लोगों को बचा लिया है। घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है।
पुलिस के अनुसार बांद्रा स्थित बेहरामपाड़ा में सोमवार को तडक़े पौने दो बजे रझाक चाल नामक इमारत गिर गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और यहां फंसे 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में रियाज अहमद (28)की मौत हो गई। जबकि नुरुल हक हैदर अली सैयद (21) की स्थिति बांद्रा भाभा अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना में घायल सलमान अतीक खान(24), राहुल मोहन खोत(22),रोहन मोहन खोत(22),लता मोहन खोत(48)सहित दो अज्ञात का इलाज अस्पताल में जारी है। स्थानीय विधायक जीसान शेख ने बताया कि इस घटना में सभी घायलों का इलाज बांद्रा भाभा व वी.एन.देसाई अस्पताल में हो रहा है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version