15 जिलों में शर्तों के साथ सभी दुकानें खुलेंगी
रांची समेत नौ जिलों में पाबंदियां पहले की तरह, राज्य में इ-पास की व्यवस्था खत्म कर दी गयी है।
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (मिनी लॉकडाउन) की अवधि 10 जून तक बढ़ा दी गयी है। मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह फैसला किया गया। इसके अनुसार राज्य के उन 15 जिलों में कुछ शर्तों के साथ सभी दुकानें खुलेंगी, जहां संक्रमण कम है। राजधानी रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो समेत नौ जिलों में पाबंदियां पहले ही तरह लागू रहेंगी। इन नौ जिलों में कपड़ा, जूता और जेवर की दुकानें नहीं खुलेंगी। दुकानों को फिलहाल सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक ही खोला जा सकेगा। यह पूरे राज्य के लिए प्रभावी होगा। शादी-विवाह और श्राद्धकर्म के मामले में पहले लगायी गयी पाबंदियां ही जारी रहेंगी। इनमें अधिकतम 11 लोगों को ही शमिल होने की अनुमति दी गयी है।

बता दें कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 22 मई को लागू किया गया था और 29 मई को इसे तीन जून तक की सुबह तक के लिए बढ़ाया गया था। सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाबंदियों को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू करने का संकेत देते हुए इसके स्वरूप पर आम लोगों से सोशल मीडिया पर राय मांगी थी। इसके जवाब में कई लोगों ने लॉकडाउन जारी रखने की बात कही थी, लेकिन इ-पास की व्यवस्था खत्म करने का सुझाव दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version