पंजाब से एक चौंकानेवाली खबर आयी है। वहां अमरिंदर सिंह की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार पर वैक्सीन घोटाले के आरोप लगे हैं। अकाली दल के नेता सुखबीर बादल का आरोप है कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार से 400 रुपये की रियायती दर पर कोरोना की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की खुराक खरीद रही है और फिर इसे निजी अस्पतालों को 1060 रुपये प्रति खुराक पर बेच रही है। ये निजी अस्पताल 1560 रुपये लेकर लोगों को टिका लगा रहे हंै। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य कोटे के तहत खरीदी गयी कोवैक्सीन को निजी अस्पतालों को बेच कर पंजाब सरकार ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के नाम पर 660 रुपये प्रति खुराक का लाभ कमाया है। इसके अलावा निजी अस्पताल भी 500 रुपये प्रति डोज का लाभ कमा रहे हैं। निजी अस्पताल ग्राहकों से प्रत्येक डोज के लिए 1,560 रुपये ले रहे हैं। इसकी वजह से वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन की कमी हो गयी है। खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। इधर इस मामले के उजागर होते ही बदनामी के डर से पंजाब सरकार ने निजी अस्पतालों को ज्यादा दाम पर टीका बेचने का निर्णय वापस ले लिया है। पंजाब में को वैक्सीन टीकाकरण अभियान के राज्य प्रभारी आइएएस विकास गर्ग ने आदेश जारी कर कहा कि निजी अस्पतालों की ओर से टीकाकरण को लेकर गंभीर लापरवाही बरती गयी है। इस कारण सरकार निजी अस्पतालों को वैक्सीन नहीं बेचेगी। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बची हुई वैक्सीन वापस ली जायेगी। सरकार भी अस्पतालों की ओर से जमा कराये गये पैसे को रीलिज करेगी।
पंजाब सरकार 400 रुपये में वैक्सीन खरीद कर निजी अस्पतालों को 1060 रुपये में बेच रही थी, मचा बवाल
Previous Articleरांची जू में चार दिन से बीमार बाघ की मौत
Next Article कैदियों के सामान चोरी करते जेल के दो सिपाही गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment