रांची: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी सब्जी मार्केट के पास बुधवार सुबह एक युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्ट्या हत्या किसी धारदार हथियार से मार कर की गई है। युवक का शव सड़क के बीचो-बीच पड़ा था, देख कर ऐसा लग रहा था कि देर रात पहले उसे बेरहमी से मारा गया है और फिर चाकू मार उसकी हत्या कर दी गई। सुबह-सुबह खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने पर लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं पाया।

मर्डर से पहले हुआ है संघर्ष
रेलवे कॉलोनी है, पास में ही सब्जी बाजार लगता है, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं पाया। जिस स्थान पर युवक का शव पड़ा हुआ है उसके आसपास कई जगह खून के छींटे पड़े हैं, जिसे देखकर लगता है कि अपराधियों और युवक में हत्या से पहले जमकर संघर्ष हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version