कोलकाता : दूरदराज के इलाकों में वैक्सीनेशन में किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं, यह पश्चिम बंगाल के एक वीडियो से साफ पता चल जाता है। ये वीडियो अलीपुरद्वार जिले का है। यहां वैक्सीन लगाने वाली टीम को जंगलों, पहाड़ों और पथरीले रास्तों से होते हुए 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी। इसके बाद वे अदमा नाम के गांव में पहुंचे। यह वीडियो रविवार को सामने आया है। हेल्थ वर्कर्स की टीम ने गांव में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया। इस टीम के साथ DM सुरेंद्र कुमार मीणा भी गए थे। इस टीम में करीब 10 लोग थे। इनमें एक सुरक्षाकर्मी और एक महिला स्टाफ भी शामिल था। इनके हाथ में वैक्सीन और बाकी सामान है। DM खुद हाथ में छड़ी लेकर पथरीला रास्ता पार करते नजर आए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version