जेल में कैदियों के लिए आये चावल, दाल से लेकर पंखा और बल्ब तक को गायब कर दिया
रांची। सिमडेगा में कैदियों के हिस्से का सामान चोरी करते जेल के दो सिपाही कमलेश शर्मा और अजय कुमार पासवान को शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कैदियों के सामान को गायब किया जा रहा है। इसके आधार पर जब जांच की गयी तो मामला सही पाया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सिमडेगा मंडल कारा के उक्त दोनों सिपाही जेल के कैदियों के भोजन मद में आपूर्ति किये जाने वाले 75 किलो चना, 80 किलो अरहर दाल, 20 लीटर सरसों तेल, मसाला, आम, कटहल, आचार, एक सीलिंग फैन, स्टेबलाइजर, दस पीस एलइडी बल्ब आदि अपने साथ बाहर ले जा रहे थे।
जेलर की शिकायत पर दोनों को जेल भेजा गया
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस मामले में जेलर की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version