झारखंड में दलाल और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कई घोटाले सामने आ रहे हैं। राज्य में लूट और घोटालों पर लगाम लगाने के लिए महालेखाकार ने कड़ा फैसला लिया है। उन्होंने राज्य की खनिज संपदा और खनन के प्रबंधन पर स्पेशल ऑडिट करने की बता कही है। शीघ्र ही झारखंड में खान एवं खनिजों से संबंधित परिवहन और उनके प्रबंधन का स्पेशल ऑडिट शुरू होगी। रांची स्थित प्रधान महालेखाकार कार्यालय ने स्पेशल ऑडिट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह ऑडिट देश के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) दिल्ली के निर्देश पर मैनेजमेंट ऑफ़ माइंस एंड मिनरल्स का होगा।
तीन सप्ताह पहले एजी ने मांगी थी रिपोर्ट
इसके लिए एजी ने राज्य के खान सचिव को पत्र लिखकर खनन और परिवहन की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। इस रिपोर्ट के मिलते ही विशेष ऑडिट टीम इसकी गहन जांच करेगी। बता दें कि राज्य में खनिज और खनन को लेकर कथित रूप से हो रही गड़बड़ियों की शिकायत के बाद सीएजी ने स्थानीय एजी ऑफिस को एक पत्र भेजा था। इसके बाद तीन सप्ताह पहले सीएजी ने माइनिंग लीज प्रकरण पर रिपोर्ट भी मांगी थी।