कानपुर। कानपुर में जुमे की नमाज के दौरान हिंसा भड़काने के मामले में अब तक 54 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें पीएफआई के तीन सदस्य भी हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ साक्ष्य मिलने का दावा किया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बुधवार को बताया कि कानपुर के बेकनगंज स्थित नई सड़क पर तीन जून को हिंसा भड़काने के मामले में आरोपितों पर कार्रवाई लगातार जारी है। उपद्रवियों और पत्थरबाजों की सीसीटीवी से मिली फुटेज से पहचान कर पोस्टर जारी किए गए थे। पोस्टर जारी होते ही पत्थरबाजों में खलबली मच गई। इस मामले में अब तक 54 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि कानुपर हिंसा मामले की शुरुआती जांच में यह बात साफ हो गई है कि हिंसा फैलाने के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने बड़ी साजिश रची थी। अब तक जिन 54 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है उनमें पीएफआई के तीन लोग भी हैं। पीएफआई के तीन सदस्यों में सैफउल्लाह, मो. नसीम और मोहम्मद उमर शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version