रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव के नजदीकी विशाल चौधरी लापता है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘जिसके यहां ईडी की छापेमारी में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारी और राजनेता की लीलाओं का कारनामा उजागर हुआ वह विशाल चौधरी लापता हैं, कहीं उनकी हत्या तो नहीं हो गई ? बताया जा रहा है कि उनके साथ पत्नी भी लापता हैं। विशाल चौधरी से ईडी की टीम कई दिनों तक पूछताछ की थी, जिसमें कई अहम जानकारी मिली थी।’

उल्लेखनीय है कि 24 मई को आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मामले में ईडी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समेत कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से नजदीकी संबंध रखने वाले विशाल चौधरी के ठिकाने से नकद के अलावा जमीन के कागजात, बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज छापेमारी में बरामद किया था। ईडी विशाल चौधरी को पूछताछ के लिये अपने साथ ले गयी थी। विशाल चौधरी फ्रंटलाइन कंपनी के माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रम और विनायका ग्रुप के माध्यम से अन्य कामकाज होता था।

विशाल चौधरी कोई भी अहम फैसला हो या ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम हो, संचिका पहले अरगोड़ा चौक स्थित विशाल चौधरी के कार्यालय में जाती थी। फिर, विशाल डील करता था। अंतिम रूप से नाम भेजे जाने के बाद ही किसी पदाधिकारी का पदस्थापन हो पाता था। महत्वपूर्ण टेंडर भी मैनेज करने का काम विशाल करता था। इसी तरह हाल तक गृह विभाग की ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी विशाल की चलती थी।

उसके कार्यालय में तमाम आईपीएस, आईएएस अधिकारियों के नंबर, रिटायरमेंट की तिथि, वर्तमान पदस्थापन स्थल आदि की जानकारी थी। छापेमारी में कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिससे पता चलता है कि किसी ट्रैक मेन्यूफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रांची के आवासीय विद्यालय में बेड सप्लाई करने का काम मिला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version