कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित हो गयी हैं। उनमें हल्का बुखार भी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को सोनिया गांधी सेवादल के एक कार्यक्रम में गयी थीं। वहां जिन नेताओं से सोनिया गांधी मिलीं थीं, उनमें भी कोरोना के लक्षण देखें गये हैं। सुरजेवाला के मुताबिक, उन्हीं नेताओं के संपर्क में आने के बाद सोनिया गांधी पॉजिटिव पयी गयी।